लखनऊ. यूपी में भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों में बिजनौर, बदायूं और संभल के कुछ इलाकों में बारिश होगी.
बुधवार को भी पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले कुछ घंटों में लखनऊ सहित यूपी के 20 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलेंगी. मौसम निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार मानसून आने में अभी 10 से 11 दिन बचे हुए हैं. मौसम में यह बदलाव पूर्व में आए चक्रवात की वजह से हो रहा है, इसका मुख्य कारण नमी है.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा कि 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा यहां बिजली भी गिर सकती है.
सबसे गर्म रहा झांसी
उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के आगरा और मेरठ मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा. इस अवधि में झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. झांसी का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें