UP School Holiday: यूपी (UP) में लगातार बारिश (Rain) जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक इससे अभी राहत के आसार नहीं है. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) ने यूपी के अलग-अलग जिलों में 26 सितंबर तक बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं भारी बारिश से कहीं बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो कहीं जलजमाव से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. यही नहीं जान-माल का भी नुकसान हो रहा है. बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में शुक्रवार को 18 की मौत हो गई. इससे पहले भी कई लोगों की मौतें हुई थीं. इस बीच भारी बारिश की संभावना और अलर्ट को देखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूल को बंद कर दिया गया है.


इन जिलों में शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल



  • गौतम बुद्ध नगर में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश और मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी होने के बाद डीएम सुहास एल वाई ने शनिवार को पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

  • लखनऊ में भी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे.

  • आगरा में भी शनिवार को स्कूल को बंद रखा गया है. बीएसए ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए बीएसए ने स्कूल को बंद रखने का फैसला लिया है. आगरा के जिलाधिकारी के अनुमोदन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिए हैं. राजकीय माध्यमिक और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय भी बंद रहेंगे.

  • एटा में भी जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने भारी बारिश की वजह से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. 

  • कासगंज जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.


ये भी पढ़ें- प्रयागराज के बेली अस्पताल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, अब ओवैसी ने ट्वीट कर किया बड़ा दावा



  • अलीगढ में शनिवार को भी स्कूल बंद रहेंगे.

  • बारिश के अलर्ट को देखते हुए शनिवार को इटावा में भी स्कूल बंद रहेंगे. अब सीधे 26 सितंबर यानी सोमवार के दिन इटावा में स्कूल खुलेंगे.

  • कानपुर नगर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी बोर्ड की कक्षा 1 से 12वीं तक के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों मेंअवकाश घोषित किया है.

  • इसके अलावा बारिश के चलते यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, सीतापुर, बहराइच, बुलंदशहर, मैनपुरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, फर्रुखाबाद में शनिवार को स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- Lucknow News: भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की चल रही थी मुहिम, PFI मेंबर मोहम्मद अहमद बेग गिरफ्तार, ये हुआ बरामद