UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं का असर दिखने लगा है. प्रदेश में मौसम बिल्कुल सर्द हो गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलो में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है और प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. ठंड के कारण सुबह के समय कोहरा भी बढ़ने लगा है.


आज भी यूपी के कई जिलों में धुंध छाई रहेगी. हालांकि दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी लेकिन रात में फिर से यूपी में तापमान में भारी गिरावट होगी और लोगों को ठंड से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि पूर्वी यूपी से तेज हवाएं चल रही हैं. इस कारण  लखनऊ, बहराइच और कानपुर से लेकर अयोध्या, बाराबंकी, मेरठ और सुल्तानपुर व वाराणसी, सोनभद्र और प्रयागराज, जौनपरु, आजमगढ़, मऊ आदि भागों में पछुआ हवाओं का असर दिखेगा. नतीजतन तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. आइए जानते हैं यूपी के बड़े शहरों में कैसा रहेगा आज का मौसम.


लखनऊ
लखनऊ में आज सुबह अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ हो जाएगा. वहीं 15 दिसंबर से अधिकतम और 16 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में कमी आने का पूर्वानुमान है. आज लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 221 यानी खराब श्रेणी में दर्ज  किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. आज शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक बुहत खराब यानी 187 दर्ज की गई है.


प्रयागराज
प्रयागराज में आज सुबह अधिकतम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई हुई है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. आज शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 181 यानी खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा. आज कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Weather Update: दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंचा


UP News: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज अयोध्या में करेंगे पूजा-अर्चना, चुनाव की वजह से योगी, धामी और यूपी के डिप्टी सीएम नहीं होंगे शामिल