UP Monsoon Rain: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई इलाकों के लिए आज मौसम के लिहाज से अच्छा दिन है. मौसम विभाग के मुताबिक गाजियाबाद,नोएडा, खुर्जा, हापुड़ और हाथरस सहित कई इलाकों में मध्यम के साथ भारी बारिश की संभावना है. इससे धान की खेती करने वाले किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi), उससे सटे हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक इन स्थानों में अगले दो घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.


यूपी में इन जगहों पर बरसेंगे बदरा


मौसम विभाग ने यूपी के जिन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है उनमें लोनी देहात, हिंडन, एय़रफोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकरपुर, खुर्जा, पहासु, गभाना, जातरी, खैर, अलीगढ़, इगलस, सिंकदर राव, राया, हाथरस, जलेसर, सादाबाद और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि यूपी के कई जिले धान की खेती के इस सीजन में सूखे जैसे हालात का सामना कर रहे हैं और ऐसे में आज की यह बारिश उन्हें थोड़ी राहत दे सकती है. 


tw]https://twitter.com/Indiametdept/status/1548197591351173122[/tw]


Meerut News: मीट प्लांट केस में फरार याकूब कुरैशी और उनके बेटों पर इनाम घोषित, पुलिस ने बताई ये बात


हरियाणा में इन स्थानों पर होगी बारिश


मौसम विभाग ने हरियाणा के फरीदाबाद, वल्लभगढ़, मेहम, सोनीपत, रोहतक, खारखोड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, पलवल, औरंगाबाद, होडल में जोरदार बारिश का अनुमान जताया है.आईएमडी का कहना है कि इन स्थानों के अलावा इनके आसपास के इलाकों में भी अगले दो घंटे भारी बारिश होगी. 


ये भी पढे़ं -


Rudraprayag News: रूद्रप्रयाग में मृत शिक्षक का हो गया ट्रांसफर, मामले का खुलासा होने पर शिक्षा मंत्री का कड़ा एक्शन