UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह अलग-अलग जिलों में बारिश हुई है. हालांकि अब अगले सप्ताह ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. लेकिन IMD की माने तो 15 और 16 दिसंबर को राज्य के कुछ जिलों में फिर से बारिश होने की संभावना है. रविवार को पूरे दिनों मौसम साफ रहेगा और कुछ जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 


मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसका हल्का असर राज्य के पश्चिमी हिस्से में पड़ सकता है. पछुआ हवाओं के कारण ये उत्तर से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है, इसके कारण आने वाले तीन दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि ज्यादातर जिलों में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और तेज धूप निकलने की संभावना है. 


UP Politics: मायावती ने अपने ही सांसद को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता, BSP के फैसले के पीछे क्या रहीं वजहें


अगले 5 दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है. उसके बाद न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. 


वहीं बीते सप्ताह हुई बारिश की बात करें तो राज्य में सबसे ज्यादा बारिश सोनभद्र में हुई है. रविवार को राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य में शनिवार को बरेली सबसे ठंडा जिला रहा, यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री तक जाने की संभावना है. 


इसके अलावा प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, गोरखपुर में 14 डिग्री, मेरठ में 18 डिग्री और वाराणसी में 14 डिग्री तक जा सकता है. विभाग के अनुसार इस साल उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कम ठंड पड़ेगी. यूपी में घने कोहरा भी कम रहेगा और दिन के वक्त मौसम साफ रहने की संभावना है.