UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं, इस बीच कल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस हफ्ते के आखिर में शनिवार-रविवार को कई जिलों बारिश हो सकती हैं. वहीं गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सो अत्यधिक शीत दिवस की स्थिति देखी गई. वहीं घने कोहरे की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और मेरठ समेत कई क्षेत्रों में रात के समय तापमान में खासी गिरावट देखी गई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक़ शुक्रवार 10 जनवरी को भी कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आज भी सुबह से कई इलाकों में घना कोहरा छाया है. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज ज़्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, कहीं भी हल्की-फुल्की बारिश की संभावना नहीं है. 


शनिवार को बारिश का अलर्ट
शनिवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान सुबह और शाम के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. अगले दो दिन में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी. 


इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
यूपी में आज सहारनपुर, मुजफ्फनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सँभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ और आजमगढ़ में आज छिछले से मध्यम कोहरा रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा. 


शनिवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बागपत, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और हमीरपुर में कई जगहों पर बारिश होगी. वहीं 35 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. पिछले 24 घंटों में कानपुर में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. चुर्क में 4.8, बुलंदशहर में 5.0, मेरठ  और इटावा में 5.5 न्यूनतम तापमान रहा.  


'चलिए मथुरा का भी मिलकर काम करते हैं', DNA वाले बयान पर बीजेपी नेता की अखिलेश यादव को सलाह