UP Weather News: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना पूरा रंग दिखा रही है. मई के महीने के शुरूआत में भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्म हवाओं को तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह से ही तेज धूप की वजह बुजुर्ग और बच्चे घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. इस बार मई में पहले से अधिक गर्मी पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस बीच IMD की ओर से राहत देने वाली खबर हैं. 3 मई से प्रदेश में ताजा विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. 


मौसम विभाग के मुताबिक आज दो मई को भी उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर इलाक़ों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि इस बीच पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी. शुक्रवार को भी प्रदेश में ऐसा ही शुष्क मौसम रहेगा और 25-30 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 


चार मई से बदलेगा मौसम
चार मई से यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. चार मई को मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजबाद और एटा में बारिश हो सकती है. 


5 मई से 7 मई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस बीच किसी खास तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. इस दौरान सहारनपुर, बिजनौर, मुज़फ़्फ़रनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, ललितपुर, फ़तेहपुर, बांदा. चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, वाराणसी, प्रतापगढ़, चंदौली में बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. 


जेल से रिहाई के बाद घर नहीं गए धनंजय सिंह, यहां लगाई हाजिरी, सामने आईं तस्वीरें