UP Weather Today: यूपी में सर्दी के साथ घने कोहरे का अलर्ट, इन इलाकों में छाई धुंध, 5 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में सर्दी के साथ कोहरा भी लोगों को परेशान कर सकता है, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं और ठंड का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में सर्दियां और बढ़ेंगी. इसके साथ ही मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. आज 20 दिसंबर को भी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इस दौरान कोहरा परेशान कर सकता है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में बरेली और नजीबाबाद में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज मौसम शुष्क रहेगा. इस बीच एक और दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. 21 और 22 दिसंबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं 23 से 25 दिसंबर तक मौसम शुष्क ही रहेगा.
इन इलाकों में कोहरे का अलर्ट
अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव होने की संभावना नहीं हैं. इस बीच आईएसडी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, भीमनगर, मुरादाबाद, बिजनौर और रामपुर में आज घना कोहरा परेशान कर सकता है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सुबह आने-जाने वालों को परेशानी हो सकती है.
नजीबाबाद में रही सबसे सर्द रात
यूपी में इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं सबसे कम तापमान नजीबाबाद का रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया और रात सबसे ज़्यादा सर्द रही. बरेली में न्यूनतम तापमान 5.7, मुज़फ्फरनगर में 7.6, मेरठ में 7.9, शाहजहांपुर और अयोध्या में 6.5, आगरा में 9.6, और वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9.0 रहा.
इन दिनों दिन में गुनगुनी धूप निकल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से रात बेहद सर्द हो रही है. लोगों शाम होते ही सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक़ 22 दिसंबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर मैदानी इलाक़ों में दिखाई देगा.
UP News: PM मोदी ने दिया था चुनाव लड़ने का ऑफर, बनारस की चंदा देवी ने बताया और क्या बात हुई