UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिन के मुकाबले शाम होते-होते ठंड का कहर और बढ़ जाता है. दिन में धूप निकलने की वजह से लोगों के लिए थोड़ी राहत जरूर हैं लेकिन शाम होने के साथ ही पूरा प्रदेश कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन ऐसा है मौसम रहने की अनुमान जताया गया है. इस बार क्रिसमस के त्योहार पर भी दिन के समय राहत रहेगा, हालांकि दिसंबर महीने के अंत तक सर्दी और बढ़ सकती है


मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 20 दिसंबर को भी मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. यानी दिन में सूर्य देवता के दर्शन होंगे. जिससे बुजुर्गों और बच्चों को धूप सेंकने का मौका मिलेगा. हालांकि सुबह और शाम के समय फिर कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई हैं. विभाग की ओर से कोई खास चेतावनी नहीं जारी की गई है. अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. 


मेरठ में सबसे ठंडा दिन रहा
गुरुवार को यूपी में मेरठ में सबसे ठंडा दिन रहा है. यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आगरा में 6.2, मुजफ्फरनगर में 6.4, चुर्क और झांसी में 6.5, बुलंदशहर और अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.0 और अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सिस अधिक था.  


IMD के मुताबिक़ दिसंबर के आखिर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर यूपी में दिखाई दे सकता है. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर, सर्दी के कहर को और बढ़ा सकती है. जिससे यूपी के लोगों को एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. ठंड के साथ हवा में प्रदूषण की मात्रा में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ख़ासतौर से दिल्ली से सटे जनपदों का बुरा हाल है. नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में हवा का एक्यूआई बेहद गंभीर श्रेणी में 400 के पार दर्ज किया गया. ऐसे में एनसीआर रीजन में ग्रेप-4 लागू किया गया है. 


महाकुंभ 2025 से पहले पर्यटकों को झटका! इस फैसले से पड़ेगा आपकी जेब पर असर, 50% बढ़ा दाम