UP Weather Today: घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, अगले 2 दिन में और गिरेगा तापमान, अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में पारा और गिरेगा, जिससे हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो जाएगी, मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन मौसम शुष्क ही रहेगा.
![UP Weather Today: घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, अगले 2 दिन में और गिरेगा तापमान, अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी UP Weather Update Today 21 dec IMD Forecast lucknow Kanpur noida VAranasi meerut Ka Mausam UP Weather Today: घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, अगले 2 दिन में और गिरेगा तापमान, अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/fbace0f44e1bed4083dd79bb4a9f56a91703121296828275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सर्दी सितम जारी है. इस बीच घने कोहरे ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. पूर्वी यूपी के तराई वाले इलाकों में इन दिनों सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसका असर आवाजाही पर भी पड़ रहा है. कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा, जिससे हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज 21 दिसंबर को भी मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है. जबकि एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि इसे लेकर कोई ख़ास चेतावनी नहीं जारी की गई है. इसके अलावा 22, 23 और 24 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और एक दो जगहों पर कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद 25 और 26 को मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
सर्द हवाओं ने गिराया पारा
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है. जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय अच्छा खासी ठंड पड़ रही है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. यूपी में अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे आने वाले दिन और सर्द हो सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले चौबीस घटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है तो वहीं अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस पारा गिर सकता है.
जानें आपके शहर का मौसम
पिछले 24 घटों में प्रदेश में सबसे कम तापमान मुज़फ़्फ़रनगर में दर्ज किया गया. यहां 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और सबसे सर्द रात रही. वहीं मेरठ, बरेली और मुरादाबाद में तापमान 7.0, नजीबाबाद में 6.8, शाहजहांपुर में 6.4, अयोध्या में 6.0, ग़ाज़ीपुर में 7.0, कानपुर नगर में 7.0, फ़तेहपुर में 7.2 और आगरा में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में 9.2 न्यूनतम तापमान रहा.
Gomti Nagar रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, पूर्व पीएम के नाम पर रखने की है सिफारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)