UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछार देखने को मिली, जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली. हवाओं ने एक बार फिर सर्दी का एहसास कराया. इसका असर पश्चिमी यूपी में भी देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह शु्क्रवार को तापमान में कमी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक आज 22 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान न तो कहीं तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है और न ही कही बारिश होगी. अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. 23-24 मार्च को भी पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है. वहीं होली की बात करें तो इस बार होली पर भी सुबह से ही धूप रहेगी.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है. दिन के समय अच्छी खांसी धूप निकल रही है, जिससे लोगों को अभी से गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि रात के समय हल्की ठंडक हो रही है. मौसम के तेवर को देखकर लग रहा है कि इस बार भी मई-जून में लोगों को ज़बरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
गुरुवार को हुई बारिश की वजह से अगले 24 घटों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है. वहीं अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
यूपी आज सबसे अधिक तापमान आगरा और प्रयागराज में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान अयोध्या में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां दिन के समय 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.