UP Weather: यूपी में अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, गिरेगा पारा, बारिश और घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी
UP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन, पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई हैं.
UP Weather News: क्रिसमस से पहले उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं, जिससे दिसंबर के आखिर तक और नए साल पर सर्दी और ज्यादा बढ़ने जा रही है. वहीं सुबह और शाम के समय कोहरे की सफेद चादर छाई रहेगी. क्रिसमस के दिन कई जगहों पर कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं आज (23 दिसंबर) सोमवार को भी प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है, कहीं-कही बारिश के भी आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन, पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई हैं. सुबह और शाम के समय घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया हैं. ऐसे में घर से निकलने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है. मंगलवार को भी कई जगहों पर घने कोहरे के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.
इन जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट
यूपी में आज बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मंगलवार को इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी और चित्रकूट में एक या दो जगहों पर बारिश होने के आसार बने हुए हैं. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है, लेकिन इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. नए साल पर कड़ाके की सर्दी होने के आसार है. पिछले 24 घंटों में अयोध्या में सबसे ज्यादा सर्द मौसम रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री तक दर्ज किया गया. इसके अलावा मेरठ, मुजफ्फरनगर, फुरसतगंज और बहराइच में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यूपी PCS परीक्षा देने आए छात्र की मौत, बीमारी की हालत में एग्जाम देने आया था अभ्यर्थी