UP Weather Today: उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, सुबह से ही चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का पसीना निकल रहा है तो वहीं गर्म के लू के थपेड़ों ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. दोपहर के समय घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. अभी तो ये अप्रैल का ही महीना चल रहे हैं ऐसे में मई जून में क्या होगा ये सोचकर ही लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादा हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं अगले दो दिन पश्चिमी यूपी मे बारिश की बौछार हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक़ यूपी में अभी गर्मी अपने और तेवर दिखाएगी. आज भी प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि कल शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है लेकिन गर्मी से ख़ास राहत नहीं मिलेगी.
26 अप्रैल को पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है लेकिन इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. वहीं 27 अप्रैल को भी प्रदेश में एक या दो स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना और एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. हालाँकि इसके बाद एक बार फिर मौसम शुष्क ही रहेगा.
इन ज़िलों में हीट वेव का अलर्ट
यूपी में आज सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, अलीगढ़, मऊ, वाराणसी, आज़मगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, रायबरेली, फ़तेहपुर, उन्नाव, कानपुर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं 26 अप्रैल को सहारनपुर, रामपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, नोएडा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन समेत आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी के आधार बने हुए हैं.
Jaunpur Lok Sabha Seat से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं धनंजय सिंह? हाईकोर्ट में आज भी होगी सुनवाई