UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह ने लोगों की कंपकपी छूट रही हैं. इस बीच शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. थोड़ी दूर देखना भी मुश्किल हो रहा है. कोहरे का असर सबसे ज्यादा यातायात पर देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने आज किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. लेकिन आने वाले दिनों में सर्दी का सितम जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने शुक्रवार 3 जनवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान सुबह और शाम के समय कहीं-कहीं छिछला और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि किसी तरह की चेतावनी जारी नही की है. शुक्रवार सुबह इसका असर भी देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिले कोहरे की चादर में लिपटे दिखाई दे रहे हैं. अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. लेकिन 6 जनवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
अफ़ग़ानिस्तान से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र का ओर बढ़ रहा है जिसमें चलते 6 जनवरी को गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिलेगी. बर्फीली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में कोल्ड डे का कहर देखने को मिल रही है. उम्मीद है कि अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान ने बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिससे ठंड में राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में न्यूनतम पारा लुढ़ककर 4 डिग्री के आसपास पहुंच गया. गुरुवार को चुर्क में सबसे ठंडा दिन रहा, यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि फुर्सतगंज में न्यूनतम तापमान 4.9, कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 5.0, कानपुर देहात, बलिया और अयोध्या में 5.5, इटावा में 5.6, वाराणसी में 5.7, प्रयागराज में 6.4 और अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
'हिंदू राष्ट्र' पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया दुबई का उदाहरण, कहा- 'मुसलमान और अन्य मजहब के...'