UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ के बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज यूपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है, जिससे लोगों की धड़कनें और बढ़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में अगले दो से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां ये जानना जरुर है कि यूपी में पहले से ही गंगा, यमुना (Ganga River) समेत अलग-अलग नदियां उफान पर हैं. कई जगह ये नदियां खतरे के निशान को भी पार कर चुकी हैं.

  


प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन तक इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.