ठंडी हवाओं ने बढ़ाई UP में सर्दी, 23 जिलों में कोहरे का अलर्ट,अयोध्या में पारा 9 डिग्री के नीचे
UP Weather: यूपी में दिसंबर महीने की शुरुआत से पहले ही अब सर्दियां अपने तेवर दिखाने लगीं हैं. सुबह और शाम के समय ठंड परेशानी करने लगी है हालांकि दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड अपना पूरा रंग दिखा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते सुबह और शाम के समय में प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा देखने को मिल रहा है. पहाड़ों हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर दिखाई दे रहा है. बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से ठंड और बढ़ गई है तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपात तक चला गया. मौसम विभाग के मुताबिक अब सर्दी ऐसे ही बनी रहेगी.
दिसंबर महीने की शुरुआत से पहले ही अब सर्दियां अपने तेवर दिखाने लगीं हैं. सुबह और शाम के समय तो लोग घर से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं हालांकि दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर हैं. जिसकी वजह से दिन में मौसम साफ बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक प्रदेश में शुष्क मौसम ही रहने का अनुमान जताया गया और सुबह और शाम को मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
यूपी में आज शनिवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में भी सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहने का अलर्ट है. जबकि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, लखनऊ समेत प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है और दिन में धूप भी निकल सकती है.
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8.0 से 12.0 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. राम नगरी अयोध्या में सबसे कम 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ऐसा ही हाल नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ का है जहां पारा 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में भी अब सर्दी बढ़ गई है. लखनऊ मे न्यूनतम तापमान 11.4, फुरसतगंज में 9.6, मुजफ्फरनगर में 9.8, आगरा में 11.4, कानपुर में 9.0 और बरेली में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री रहा.
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान