UP Weather Update: इस साल मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. दिसंबर का महीना आने के बाद भी कड़ाके की सर्दी ने दूरी बनाई हुई है. इन दिनों सुबह और शाम को तो कोहरा और ठंड बढ़ गया है. हालांकि दिन के समय में सर्दी का ज्यादा असर नहीं हैं. पहले दिसंबर में सूर्य देवता के दर्शन नहीं होते थे लेकिन इस बार दोपहर तक धूप निकल आती है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले चार-पांच दिनों में भी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और आसपास के इलाकों में सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. लेकिन, दिन के समय मौसम साफ रहेगा. इस दौरान प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे के रफ़्तार से हवाएं चल सकती है जिससे हल्की ठंड महसूस होगी लेकिन, मौसम नॉर्मल रहेगा इसे लेकर कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है.
चुर्क में सबसे सर्द रहा मौसम
मौसम विभाग के मुातबिक अगले 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा, इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 10 दिसंबर के आसपास तापमान गिर सकता है, जिससे ठंड बढ़ सकती है. प्रदेश के तापमान में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ज़्यादातर जगहों पर न्यूनतम पारा 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में चुर्क सबसे सर्द रहा, यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सर्दियां सामान्य से गर्म और अपेक्षाकृत कम ठंड हो सकती हैं. इस बाद नवंबर का महीना सामान्य से अधिक गर्म रहा. मौसम विभाग ने यूपी समेत देश के तमाम हिस्सों में इस बार न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जारी किया है. मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान प्रयागराज और उरई में 29.4 डिग्री तक रहा है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और मेरठ में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री के आसपास रहा.
किसान आंदोलन के बीच सीएम योगी हुए सख्त, समस्याओं के समाधान के लिए 5 सदस्य समिति का किया गठन