यूपी में भीषण सर्दी के बीच IMD ने जारी किया अलर्ट, अभी और बढ़ेगी ठंड, कानपुर-इटावा में रहा सबसे ठंडा दिन
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में और तापमान गिरेगा, जिससे ठंड का कहर बढ़ेगा.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की सितम जारी है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के वजह से हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है. जिससे सर्दी और बढ़ेगी. पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में तेजी से पारा गिरा है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे और शीत दिवस रहने का यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन पूर्वी यूपी में सुबह और शाम के समय घना कोहरे देखने को मिल सकता है. अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज समेत कई जिलों में सुबह से ही कोहरे की घनी चादर छाई हुई है. जिससे वाहनों को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज पूर्वी यूपी के कई शीत दिवस रहने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को तेजी से तापमान में गिरावट आई है. यहां न्यूनतम तापमान 6.6 तक पहुंच गया जो इस सीज़न का सबसे ठंडा दिन रहा है. जबकि अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रहा. सर्दी की वजह से यूपी के ज़्यादातर स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है. वहीं लोगों को सर्दी से बचने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
यूपी में शीत दिवस का अलर्ट
यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती और महाराजगंज में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, इलाहाबाद, चित्रकूट और बांदा में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है.
कानपुर-इटावा में सबसे ठंडा दिन रहा
यूपी में सबसे ठंडा दिन कानपुर और इटावा में रहा, यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. अयोध्या में न्यूनतम तापमान 5.0, फुर्सतगंज में 5.5, अलीगढ़ और वाराणसी में 6.5, राजधानी लखनऊ में 6.6, बुलंदशहर, बाराबंकी और बलिया में 7.0, मेरठ में 7.1, फतेहपुर में 7.2, झांसी में 7.4, आगरा में 7.6 और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
यूपी की राजधानी में रहते हैं 1.75 लाख बांग्लादेशी? इन इलाकों से हटाई जाएंगी 7,335 अवैध झुग्गियां