UP Weather Update: दिसंबर महीने का पहला हफ्ता खत्म होने जा रहा है लेकिन सर्दी का असर दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है. यूपी में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. सुबह और शाम हल्के से मध्यम कोहरा छा रहा है लेकिन दिन के समय ठीक-ठाक धूप निकल रही है और मौसम साफ बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन के समय सामान्य से अधिक तापमान देखने को मिल रहा है. आने वाले पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार 5 दिसंबर को सुबह के समय कहीं-कहीं हल्की धुंध छाने की संभावना बना हुई हैं. प्रदेश में तेज हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. जिससे सर्दी का एहसास रहेगा. हालांकि कोई ख़ास चेतावनी जारी नहीं की गई है. 6-7 दिसंबर को भी मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान हैं. 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को भी मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप निकली रहेगी. 


ठंडी हवाओं से गिरेगा पारा
अगले दो दिनों तक प्रदेश में फेंगल तूफान के असर के असर से ठंडी हवाओं चलेंगी, जिसकी वजह से सर्दी बढ़ सकती है. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक तापमान गिर सकता है. पिछले 24 घंटों में सबसे सर्द मौसम रामनगरी अयोध्या में रहा, यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. 


राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री, आगरा में 12.8, मेरठ में 13.0, गोरखपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया जो सामान्य से अधिक है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक राज्य के सभी मंडलों में दिन के समय तापमान सामान्य से 3.1 से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया.