UP Weather Update: यूपी में अभी और सताएगा ठंड का कहर, पश्चिम यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार
UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के लोगों को ठंड अभी और परेशान करेगी. मौसम विभाग ने 5 जनवरी 2025 को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.
UP Weather Update: उत्तर भारत में इन दिनों का कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है, बर्फीली हवाओं के कारण गलन और हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. इसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की तरफ से मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि आने वाले दिनों में लोगों को ठंड के साथ कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही बच्चों का बहुत ज्यादा ख्याल रखने की सलाह दी गई है.
आईएमडी की तरफ से 5 जनवरी 2025 को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बताया गया कि, 5 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, तथा पश्चिम यूपी में अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. देर रात सुबह के वक्त अलग-अलग स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रहने की संभावना है. हालांकि पांच जनवरी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा प्रदेश का मौसम?
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दोनों ने मौसम संभागों में मौसम शुष्क रहा. पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर अत्यंत शीत दिवस की स्थितियां भी देखी गई. तो वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहा. शुक्रवार को दिन के तामपान में बरेली संभाग के तापमान में काफी बढ़ोत्तरी हुई. इसके अतिरिक्त अयोध्या और प्रयागराज मंडलों में काफी गिरावट हुई. इसके अतिरिक्त अन्य मंडलों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले 48- 72 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष JP नड्डा से मिले मंत्री आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल, भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप