UP Weather News: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बीते एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में बुधवार को मौसम विभाग (IMD) ने बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार राज्य के 49 जिलों में बारिश की संभावना है. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. विभाग ने खास तौर पर महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर में भारी बारिश की आशंका जताई है. 


मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हापुड़, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.


लखनऊ
राजधानी लखनऊ में की कई दिनों से पड़ रही गर्मी से बुधवार को राहत मिलेगी. जिले में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा जिले में बारिश होने की भी संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं जिले में प्रदुषण के स्तर में भी दो दिनों में सुधार हुआ है. 


वाराणसी 
वाराणसी में बुधवार को बारिश होने की संभावना है. जिले में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं जिले का बुधवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं जिले के प्रदुषण के स्तर में भी मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद काफी सुधार हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


Pauri Bus Accident Update: पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में अब तक 25 की मौत, SDRF ने रातों -रात 21 लोगों को बचाया


UP Politics: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को देंगे समर्थन! कहा- 'मदद जरूर करूंगा'