UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. आलम ये है कि पूरा प्रदेश भीषण ठंड और कोहरे के मार झेल रहा है. वहीं बुधवार को नोएडा-गाजियाबाद में हल्की धूप रही जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन सर्दी का कहर अभी कम होने की उम्मीद नहीं है. गुरुवार को भी कई जिलों में अत्याधिक सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी यूपी में बारिश की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज 9 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जबकि कई जगहों पर ठंड से भीषण ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर घने कोहरे से अत्याधिक घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहेगा. ठंडा का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
भीषण ठंड के बीच बारिश का अलर्ट
11 जनवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसकी वजह से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत समेत कई जिलों मं गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. कहीं-कही मेघ गर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सावधान रहने को कहा है. खुले में सोने वाले रैन बसेरों का आसरा ले और सर्दी में बच्चे-बुजुर्गों का ख़ास ध्यान रखने की जरुरत है.
55 जिलों में अत्याधिक कोल्ड डे की चेतावनी
अगले दो दिन सर्दी से कोई ख़ास राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. इसके बाद दिन के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा देखने को मिलेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. यूपी में आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बागपत, मेरठ, हापुड़, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और संभल में कोहरे का यलो अलर्ट है.
राज्य के ज़्यादातर जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहारइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, कोशांबी, देवरिया, मऊ और बलिया में आज कोहरे और अत्याधिक शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट है. जबकि सोनभद्र, चंदौली, गाज़ीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं, हाथरस, मथुरा और आगरा में कोहरे और शीतदिवस का यलो अलर्ट है.
महाकुंभ 2025: शैव अखाड़ों के बाद वैष्णव अखाड़ों का भव्य छावनी प्रवेश, शहर में हुआ जगह-जगह स्वागत