UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच नए साल का स्वागत हुआ. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तेजी से मौसम में बदलाव आया है. शीत लहर की वजह से हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. आलम ये हैं कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. साल के पहले दिन मौसम विभाग ने कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बुधवार को नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया है.
मौसम विभाग ने एक जनवरी बुधवार को कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया है. यूपी में आज ज़्यादातर इलाकों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन सुबह और शाम के कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा परेशान करेगा. आज अलग-अलग जगहों पर शीत दिवस रहने की चेतावनी जारी की गई है. 4 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में एक्टिव हो रहा है. जिसका असर यूपी पर भी दिखेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते 6 जनवरी को फिर से बारिश हो सकती है.
प्रदेश में पिछले 48 घंटों में करीब 50 जिलों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आई, जिससे दिन के समय भी भीषण सर्दी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. पिछले 24 घंटों में बुलंदशहर में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मेरठ में 9.0, मुरादाबाद में 9.5 और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री तक रहा.
इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
यूपी में आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कांशीरामनगर, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में आज शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. आज इन इलाकों में अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है.
दिल्ली चुनाव से पहले शिवपाल सिंह यादव ने AAP संग अलायंस पर कांग्रेस को दी सलाह, जानें- क्या कहा?