UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी का रहेगा कहर, इन जगहों पर बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. वहीं मंगलवार को कई जिलों में उमस भरी गर्मी का कहर रहेगा.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून (Mansoon) के सक्रिय होने के बाद से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों में लखनऊ (Lucknow) समेत राज्य के कई बड़े जिलों में जमकर बारिश हुई है. मंगलवार को भी मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान व्यक्ति किया है. कई जगहों पर उमस भरी गर्मी का भी कहर रहेगा. विभाग द्वारा राज्य के बलरामपुर (Balrampur) और श्रावस्ती (Shravasti) जिले में मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है.
राज्य के विभिन्न शहरों का मौसम अपडेट-
लखनऊ- बीते कई दिनों से राजधानी लखनऊ में काफी बारिश हुई है. लेकिन मंगलवार को यहां बारिश की कम आसार हैं. हालांकि पूरे दिन आसमान में बादल रहने की संभावना है. वहीं बारिश रुकते ही यहां प्रदुषण का स्तर बढ़ने लगा है. लखनऊ का AQI सोमवार शाम को 51 रिकार्ड किया गया. यहां अब प्रदुषण उच्च स्तर की श्रेणी में पहुंच गया है.
वाराणसी- वाराणसी में मंगलवार को बारिश के आसार नहीं हैं. यहां आज लोगों को उमस भरी गर्मी और तेज धुप का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा आसमान में हल्के बादल भी रहने की संभावना व्यक्त की गई है. मंगलवार को वाराणसी में वायु प्रदुषण का स्तर अच्छा की श्रेणी में रहेगा. यहां सोमवार शाम को AQI 24 रिकार्ड किया गया है.
प्रयागराज- प्रयागराज में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. आज जिले में हल्की बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है. यहां भी लोगों को भारी उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ सकती है. आसमान में पूरे बादल भी रहने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां सोमवार की शाम को AQI 29 रिकार्ड किया गया.
ये भी पढ़ें-