Weather Update: बदला वाराणसी के मौसम का मिजाज, इन इलाकों में अगले 3 दिनों तक बारिश के आसार
BHU के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आमतौर पर इन दिनों मौसम में ऐसे परिवर्तन देखने को मिलते हैं. पूर्वांचल में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश का प्रभाव देखा गया है.
UP Weather Update: इन दिनों वाराणसी सहित पूर्वांचल में मौसम ने करवट ली है. बीते दो दिनों से पूर्वांचल में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश जारी है. आसमान में बादल इतने घने छाए हैं कि दिन में भी अंधेरा छा जा रहा है. इसी क्रम में आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिनों तक पूर्वांचल में इसी तरह मौसम बने रहने के आसार हैं. गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसी बीच वाराणसी का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
BHU से मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि आमतौर पर इन दिनों मौसम में ऐसे परिवर्तन देखने को मिलते हैं. पूर्वांचल में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश का प्रभाव देखा गया है. दरअसल, दो दिशाएं दक्षिण पूर्व और पश्चिम से चलने वाली हवाएं जहां मिलती हैं ऐसा परिणाम देखने को मिलता है. वहीं आईएमडी रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी सहित पूर्वांचल में तीन अक्टूबर तक मौसम की ऐसी स्थिति बनी रहेगी. गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश और हवाओं के प्रभाव की वजह से तापमान में भी गिरावट देखा जा रहा है.
सतर्क रहने की आवश्यकता
हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो इस समय स्वास्थ्य को लेकर भी खासतौर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है. डेंगू मलेरिया के साथ ही वायरल फीवर से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसे में बदलते मौसम में लोगों को इन बीमारियों से विशेष तौर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है. वाराणसी जनपद में बीते दो दिनों से मौसम में काफ़ी बदलाव देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से आने वाले कुछ दिनों तक जनपद में बारिश की संभावना जताई गई है.
UP News: यूपी में 52 हजार राज्यकर्मियों के वेतन पर संकट! आज संपत्ति का ब्योरा देने का अंतिम दिन
बता दें कि बीते कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा और कानपुर के साथ ही आसपास के इलाकों में बीते तीन दिनों के दौरान खुब बारिश हुई है. आने वाले दिनों में राज्य के कुछ और इलाकों में बारिश होने की संभावना है.