उत्तराखंड (Uttarakhand) की पहाड़ियों में हो रही बर्फबारी का असर यूपी(Uttar Pradesh) के इलाकों में भी दिखने लगा है. उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में बर्फबारी हुई है. हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में मौसम का मिजाज बदल गया है. घांघरिया बर्फ की सफेद चादर से लिपट गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी से यूपी में ठिठुरन बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
कहां कितना तापमान?
राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आगरा में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह बरेली में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्नाव में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्नाव में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी
गौरतलब है कि सोमवार को बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई है. बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. बद्रीनाथ के अलावा जोशीमठ में भी बर्फबारी हुई.
बता दें कि मौसम विभाग यूपी में इस साल कड़ाके की ठंड का अनुमान जता चुका है. मौसम विभाग ने कहा है कि ला लीना तूफान की वजह से इस बार यूपी में जबरदस्त ठंड होगी.
ये भी पढ़ें:
Petrol Price Hike: यूपी में आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल को लेकर आई राहत की खबर
यूपी के फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया गया, अधिसूचना जारी