UP Weather Today: यूपी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, आज भी नहीं मिलेगी राहत, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
UP Weather Today: बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
UP Weather Today 11 October 2022: यूपी (UP) में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे राहत की संभावना अभी नहीं है. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) के मुताबिक मंगलवार को भी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.
इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, प्रतापगढ़, सोनभद्र और आस-पास के क्षेत्रों में भी गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. वहीं बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.
पिछले 24 घंटे में यूपी में 37.4 मिलीमीटर हुई बारिश
वहीं अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. आपको बता दें कि अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में यूपी में 129.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में यूपी में 37.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि बारिश से संबंधित घटनाओं में करीब 11 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को लखनऊ, चित्रकूट समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है.
आइये जानते हैं कि यूपी के प्रमुख जिलों में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 36 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 37 है.
ये भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Death: जब शहीद जवानों के लिए पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने लिया था ऐतिहासिक फैसला
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 22 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 25 है.
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 51 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 20 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Gorakhpur News: राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, निचले इलाकों में लोगों के घरों में घुसा पानी