UP Weather Today: यूपी में आफत की बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, अगले 3 दिनों तक नहीं मिलने वाली है राहत
UP Weather Today: मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल और आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
![UP Weather Today: यूपी में आफत की बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, अगले 3 दिनों तक नहीं मिलने वाली है राहत UP Weather Updates IMD Yellow and Orange Alert for Heavy Rain Forecast in UP in Next 3 Days UP Weather Today: यूपी में आफत की बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, अगले 3 दिनों तक नहीं मिलने वाली है राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/0df0925b9960439f5ffbbb10112ba47b1665201706228367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Today 08 October 2022: यूपी (UP) में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) ने शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आस-पास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल और आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 11 अक्तूबर तक बारिश के आसार हैं. 9 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में हल्की से भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं 10 और 11 अक्तूबर को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ में 8 को सामान्य और अगले दिन भारी बारिश के आसार हैं. हालांकि, शुक्रवार को बारिश के चलते गिरे पारे और हवाओं ने ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ आकाशीय बिजली और दीवार गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गई है. इनमें आकाशीय बिजली गिरने से हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर में दो-दो व चित्रकूट, उरई और सिद्धार्थनगर में एक-एक की मौत हो गई.
सीएम योगी ने दिए ये आदेश
फतेहपुर में दीवार गिरने से एक बच्चे की जान चली गई। भारी बारिश और नदियों के उफान से श्रावस्ती में 90 गांव पानी से घिर गए हैं. कई जगहों पर कच्चे घर गिर गए हैं. जल स्तर बढ़ने के बीच श्रावस्ती प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रभावित किसानों और अन्य नागरिकों को हुए नुकसान की भरपाई का आदेश दिया है. इस बीच यूपी के इटावा और गोंडा में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी. इसके अलावा यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है.
आइये जानते हैं कि यूपी के प्रमुख जिलों में शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 40 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 38 है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: मंत्री अनिल राजभर नहीं कर रहे ओम प्रकाश राजभर को पसंद! अब सुभासपा प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 23 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 27 है.
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 50 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 15 दर्ज किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)