UP Weather News: यूपी के कई शहरों में सोमवार (27 मई) को भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला और 7 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. झांसी में लू की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से झांसी शहर के लिए खासकर के अलर्ट जारी किया गया है. यूपी का झांसी शहर आज पूरे प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. एक दिन पहले शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, लेकिन आज तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. 


आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि उरई, झांसी, अलीगढ़, आगरा, बुलंदशहर, हमीरपुर और कानपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही यूपी के और भी शहर तेज तापमान की चपेट में हैं. झांसी में 48.1 डिग्री सेल्सियस के साथ ही इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जबकि गोरखपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


यहां दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान 


यूपी में आज हरदोई में 44.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 45.0 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 43.0 डिग्री सेल्सियस, उरई में 46.2 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 48.1 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 44.8 डिग्री सेल्सियस, आगरा में 47.8 डिग्री सेल्सियस, बुलंदशहर में 46.0 डिग्री और हमीरपुर में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है


भीषण गर्मी का प्रकोप जारी 


यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप सोमवार को भी जारी रहा, जहां झांसी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार झांसी में इस सीजन में पहली बार 48 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया. यूपी में चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हैं. यहां इन दिनों भीषण गर्मी ने सबकी हालत खराब कर दी है. आसमान से आग बरस रही है, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गर्मी की वजह से लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आने वाले 24-48 घंटे और भारी हो सकते हैं. 


रेड अलर्ट जारी 


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जनपदों में भीषण हीटवेव के हालात बन सकते हैं. कई जगहों पर रात को भी गर्म हवाएं परेशान करेंगी. अगले दो दिन के लिए यूपी के इन शहरों के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. आगरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, मथुरा समेत कई स्थानों पर आगामी 24-48 घंटों के दौरान लू से भीषण लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, हाथरस, एटा, मैनपुरी, औरैया, हमीरपुर और महोबा में भी लू का ऑरेंज अलर्ट है. 


ये भी पढ़ें: स्टेशन पर प्रेमी से हुआ झगड़ा तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, CCTV में कैद हुई पूरी घटना