यूपी में कब से बदलेगा मौसम? जानिए कब होगी बारिश, जानें अपडेट
UP News: यूपी में आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी को प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज राज्य में शुष्क गर्म पछुआ हवाएं भी चलेगी.
![यूपी में कब से बदलेगा मौसम? जानिए कब होगी बारिश, जानें अपडेट up weather updates uttar pradesh rain latest news district wise weather of up imd red heat wave alert यूपी में कब से बदलेगा मौसम? जानिए कब होगी बारिश, जानें अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/0e7f1f5af38c271574e7f7b22d02ae261716182043529856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: प्रदेश की सभी इलाकों में गर्मी के बढ़ने और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल है. दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ते ही जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन सोमवार को तपिश बरकरार रहेगी. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा पारा आगरा में रहा. आगरा में तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में पारे में मामूली कमी आई है. लेकिन पारे में सामान्य से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है.
इससे पहले 17 मई को आगरा में तापमान 46.9 डिग्री के मापा गया था. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को गर्मी इसी तरह रहेगी. वहीं आगरा के अलावा झांसी, कानपुर, प्रयागराज, फुरसतगंज और हमीरपुर में भी लू के चपेट में रहे.मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इससे पहले आगरा 30 साल पहले तापमान में वृद्धि देखी गई थी. उस वक्त आगरा का तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. वहीं 16 मई को ही आगरा का तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो चुका है.
आज के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आज पांचवें चरण का मतदान होना है. इसके लिए मौसम विभाग ने आज का मौसम विभाग कैसा रहेगा. इसके बारे में जानकारी दी है. आज मौसम शुष्क रहेगा. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. पश्चिमी और उत्तरी प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं लखीमपुरी खीरी व फर्रुखाबाद के आसपास के इलाकों में रात सर्वाधिक गर्म हो सकती है.
गर्म पछुआ हवाएं चलने की संभावना
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का आज मतदान है. तो तापमान धीरे-धीरे बढ़ने और प्रदेश के कई इलाकों में 45.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छूने या पार करने की संभावना है.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके से आने वाली शुष्क गर्म हवाएं हीटवेव के लिए जिम्मेदार हैं. इस अवधि के दौरान पारा का स्तर बढ़ेगा.जिससे राज्य में शुष्क गर्म पछुआ हवाएं भी चलेंगी.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)