लखनऊ: कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए योगी सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ाया गया है. अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. शनिवार, रविवार को पहले ही वीकेंड लॉकडाउन होता था, जो अब सोमवार को भी लागू रहेगा और मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा. यानी कि अब यूपी में तीन दिन (शनिवार, रविवार, सोमवार) संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है.


वहीं यूपी में कोविड संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर क्लास एक से आठ तक के सभी स्कूल अब सत्र के अंत यानी 20 मई तक बंद रहेंगे और शिक्षकों को घर से काम करने की इजाजत होगी. इससे पहले स्कूलों में 30 अप्रैल तक शैक्षिक कार्य बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था.


यूपी में कोरोना संक्रमण से कल 266 की मौत
यूपी में कोरोना से हालात बहुत बिगड़ते जा रहे हैं. कल 29,824 नए मरीज मिले हैं, जबकि 33,903 डिस्चार्ज हुए हैं. बुधवार को 266 लोगों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 8,70,864 लोग संक्रमण बाद स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले एक दिन में 1,86,588 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 93 हजार से ज्यादा टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए किए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 4,03,28,141 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस तरह चार करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है.


प्रदेश में कुल 3 लाख एक्टिव केस में से 2,46,169 लोग घर पर अपना इलाज करा रहा हैं. यानी होम आइसोलेशन में हैं. 7157 संक्रमित लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और बाकी संक्रमित लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 


लखनऊ में 3759, प्रयागराज में 1261, कानपुर नगर में 1650, वाराणसी में 1909, मेरठ में 1355, गोरखपुर में 1045, गौतम बुधनगर में 903, गाजियाबाद में 559, बरेली में 1041, झांसी में 634, मुरादाबाद में 546, आगरा में 1076, मुजफ्फरनगर में 200, सहारनपुर में 280, लखीमपुर खीरी में 366, बलिया में 361, जौनपुर में 532, गाजीपुर में 395, बाराबंकी में 393, अयोध्या में 280, शाहजहांपुर में 381, चंदौली में 337, मथुरा में 351, रायबरेली में 331, प्रतापगढ़ में 360, बिजनौर में 321 मरीज मिले हैं. अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए हैं. सबसे कम 40 मरीज कौशांबी में मिले हैं.


ये भी पढ़ें-


देश में पहली बार एक दिन में 3.79 लाख नए कोरोना केस आए, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3645 संक्रमितों की मौत


राजस्थान के CM अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित, पहले पत्नी हुईं थी पॉजिटिव