UP Weekly Weather and Pollution Report 05 September 2022: यूपी (UP) में मानसून मंद पड़ गया है. ऐसे में प्रदेश में बारिश में कमी आ गई है. लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Mausam Kendra) के अनुसार राज्य में इस हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही बारिश की गतिविधि कम रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है.


वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह यूपी में 24.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 45 प्रतिशत कम है. दूसरी तरफ बीच-बीच में बारिश की वजह से यूपी के ज्यादातर शहरों में एक्यूआई अच्छा से संतोषजनक श्रेणी में है. इस हफ्ते के अंत तक संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है.


आइये जानते हैं कि इस सप्ताह यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ मौसम


लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है. बुधवार और गुरुवार को गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 68 है.


वाराणसी मौसम


वाराणसी में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को गरज के साथ एक या दो बार बारिश के आसार हैं. वहीं शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 60 है.


प्रयागराज मौसम


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी इस हफ्ते आंशिक बादल दिखेंगे. सोमवार से गुरुवार के दौरान गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार की बारिश की संभावना नहीं है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.


कानपुर मौसम


कानपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है. बुधवार और गुरुवार को गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 64 है.


ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: सपा नेता जनाब कमाल यूसुफ मलिक का निधन, शिवपाल यादव ने जताया दुख


गोरखपुर मौसम


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार के बीच गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 46 है.


आगरा मौसम


आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते हल्के बादल छाए रहेंगे. सोमवार से बुधवार के दौरान बारिश की संभवान नहीं है. गुरुवार को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 31 है.


ये भी पढ़ें- Ganesh Utsav 2022: गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली रूबी ने फतवे पर कहा- मैं डरने वाली नहीं, विधि विधान से करूंगी विसर्जन