UP Weekly Weather and Pollution Report 11 July 2022: यूपी (UP) में इस हफ्ते बारिश की गतिविधि कम रहने वाली है. साथ ही कई दिन ऐसे होंगे, जिस दिन मौसम साफ रहेगा और उमस भरी गर्मी खूब परेशान करेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 16 जुलाई तक प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय नहीं होने की वजह से अगले एक सप्ताह तक बारिश वाले बादल नहीं बन पाएंगे. इन दिनों में ऊंचाई वाले बादल आते-जाते रहेंगे. इस बीच कड़ी धूप की वजह से उमस और बढ़ेगी. इससे पहले रविवार को आगरा, मुरादाबाद के कांठ, अयोध्या, संभल, बरेली के बहेड़ी, अमरोहा, श्रावस्ती, सहारनपुर के बेहट, इटावा, रामपुर के मिलक में बारिश हुई है.
14 जुलाई से शुरू होगा सावन का महीना
यूपी में जुलाई के 10 दिनों में महज 47.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसकी वजह से फसलों के लिए सूखे जैसी स्थिति बनती जा रही है. इससे पहले मई और जून के महीने में भी प्री मानसून की बारिश नहीं हुई थी. वहीं सावन की शुरुआत भी बिना फुहारों के होने की संभावना है. गौरतलब है कि 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. दूसरी तरफ इस हफ्ते के अंत तक एक्यूआई अच्छा से संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 42 है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार से शुक्रवार तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार गरज के साथ बारिश हो सकती है. शनिवार को फिर से मौसम साफ हो जाएगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 45 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते मौसम वाराणसी जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 74 है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार से शुक्रवार तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बुधवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को फिर से मौसम साफ हो जाएगा. ऐसे में फिलहाल कानपुर में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 42 है.
ये भी पढ़ें- Watch: BJP विधायक ने दुकानदारों को दी 'सिक्योरिटी टिप्स', कहा- 'पास रखें एक-दो पेटी पत्थर और पिस्टल'
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार से शुक्रवार तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को फिर से मौसम साफ हो जाएगा. . सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 20 है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 40.1 और न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे. मंगलवार से शनिवार के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40.2 और न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 19 है.
मेरठ मौसम
मेरठ में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से शुक्रवार तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. शनिवार को मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 52 है.
आगरा मौसम
आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार से शुक्रवार तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को फिर से मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 35 है.
ये भी पढ़ें- Bulandshahr News: स्कूल से गायब हुआ 7 साल का मासूम, 24 घंटे बाद शव बरामद, अब SSP ने कही ये बात