UP Weekly Weather and Pollution Report: यूपी (UP) में रविवार को भी राजधानी लखनऊ सहित कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिसके बाद मौसम नरम रहा और गर्मी से राहत जारी रही. वहीं अब यूपी के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ होने लगा है और तेज धूप निकलेगी, जिससे आने वाले दिनों में तापमान और गर्मी में बढ़ोतरी होगी. इस पूरे हफ्ते मौसम इसी का बना रहेगा, हालांकि 'लू' चलने की आशंका अभी नहीं है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में 15 जून के आस-पास मानसून की दस्तक होगी. दूसरी तरफ यूपी के अलग-अलग शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक अच्छे से मध्यम श्रेणी में है. इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ


लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 103 है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 105 है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम शुष्क रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 152 है.



गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार से पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 42 है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 44.2 और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से गुरुवार तक मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार और शनिवार को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 46.8 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 19 है.


मेरठ


मेरठ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 157 है.


आगरा


आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 111 है.


ये भी पढ़ें-


Rajya Sabha Election 2022: BJP ने यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानें- किसे मिला टिकट?


Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत