UP Weekly Weather and Pollution Report: यूपी (UP) में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की वजह से पसीने छूट रहे हैं. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है. यूपी में एक बार फिर से रविवार को झांसी सबसे ज्यादा गर्म रही, जहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि इस महीने पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.


झांसी के बाद राज्य में आगरा सबसे अधिक गर्म रहा और अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके बाद प्रयागराज और वाराणसी में अधिकतम पारा 39-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जिसका असर दिख रहा है. फिलहाल प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा. यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है और इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 206 है.


वाराणसी


वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. 23 मार्च को आंशिक बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस ही रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 128 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में आज अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते आसमान साफ रहेगा. 23 मार्च को आंशिक बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 145 है.



कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. 23 मार्च को आंशिक बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 118 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 87 है.


अयोध्या


अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 39.5 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37.1 और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 126 है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 275 है.


आगरा


आगरा में आज अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. 23 मार्च को आंशिक बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 112 है.


ये भी पढ़ें-


UP Government New Scheme: यूपी में महिलाओं को आटा-चक्की खोलने में मदद करेगी योगी सरकार, जानिए- पूरा प्लान


Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और पेचकस गैंग के बीच मुठभेड़, 20 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली