Farrukhabad News Today: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सोमवार (9 दिसंबर) को तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत फैल गई. तेंदुए के हमले में 2 स्कूली छात्र समेत कुल 12 लोग घायल हो गए. घटना के समय ग्रामीण सुबह अपने खेतों में काम कर रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर तेंदुए पर पड़ी. ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले उसने हमला कर दिया.


यह घटना फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के जसमई गांव का है, यहां पर सुबह में ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान जब ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो उनके होश फाख्ता हो गए. वे कुछ समझ पाते इससे पहले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. 


तेंदुए के हमले में 12 घायल
तेंदुए के हमले में एक किसान, दो छात्र और वन विभाग के तीन कर्मचारियों समेत कुल एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. बताया जा रहा है कि तेंदुए ने सबसे पहले नन्हे नाम के एक ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया.


इसके बाद तेंदुए ने खेत में काम कर रहे पवन कुमार नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. तेंदुए की तलाश के दौरान उसने फिर हमला कर दिया, जिसमें वन विभाग के तीन अधिकारी और कई ग्रामीण तेंदुए की चपेट में आ गए. तेंदुए के हमले में घायलों को इलाजे के लिए फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम जुटी
इस घटना के बाद फर्रुखाबाद के अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच जायजा लिया. इस संबंध में जिला वन अधिकारी पियूष कटियार ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर चिड़ियाघर से उपकरण समेत कई चीजें मंगवाई गई हैं. इसके अलावा इलाके में जाल लगाया जा रहा है, जिससे तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जा सके.


तेंदुए के हमले के बाद इलाके में दहशत हैं. वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी और लोगों से अपील की है कि वह समूह में रहें और अकेले खेत जंगल में ना जाएं. फिलहाल तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम एक्सपर्ट की मदद ले रही है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ रास्ता भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया है. 


ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर यादव की कथित टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस, नगीना सांसद ने भी राष्ट्रपति से की ये मांग