UP Weather Forecast: उत्तर भारत के तमाम राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी चिलचिलाती गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. लेकिन मौसम विभाग ने इसे लेकर राहत भरी खबर दी है. यूपी में जल्द ही तपती गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यूपी में अगले 24 घंटे और इसी तरह गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा लेकिन 21 अप्रैल को मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यूपी के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 


जानिए कब होगी बारिश?


मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होने जा रही है. 21 अप्रैल को यहां के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी, जिसके साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने को पूर्वी यूपी में बदले मौसम का असर देखने को मिलेगा यहां पर भी 21, 22 और 23 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिलेगी, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी.  


तपती गर्मी से लोगों का बुरा हाल


उत्तर प्रदेश में इस बार लोगों को समय से पहले ही गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. यूपी के ज्यादातर शहरों में तापमान 43 से 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सोमवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि लखनऊ में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया. 


ये भी पढ़ें-


Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में केवल हिन्दुओं के प्रवेश पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?


देश के सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थान के VC का विवादित बयान, कहा- सिर्फ नारेबाजी न करें, पूरी ताकत से मुकाबला करें