UP Crime: यूपी में महिला ने चाकू से काटा युवक का गुप्तांग, रेप की कोशिश का लगाया आरोप
Kaushambi News: पुलिस ने बताया कि युवक के पिता की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला ने उसपर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
![UP Crime: यूपी में महिला ने चाकू से काटा युवक का गुप्तांग, रेप की कोशिश का लगाया आरोप UP woman allegedly cut man private part with knife and alleged him of rape attempt UP Crime: यूपी में महिला ने चाकू से काटा युवक का गुप्तांग, रेप की कोशिश का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/c0ce77cfda98a5323b66946058312b521699429934247432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद एक महिला ने कथित रूप से एक युवक का गुप्तांग चाकू से काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. युवक के पिता की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मंझनपुर के क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासी सीमा (32) का पड़ोस के निजामुद्दीन (26) से किसी बात को लेकर 14 नवंबर की शाम को विवाद हो गया था. उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान सीमा ने युवक के गुप्तांग पर चाकू से वार कर दिया, चाकू लगने से निजामुद्दीन के गुप्तांग पर गंभीर चोट आ गई और रक्तस्राव होता देखकर निजामुद्दीन के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
महिला ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल निजामुद्दीन को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे प्रयागराज के एस आर एन अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी महिला सीमा ने बताया कि निजामुद्दीन उसके साथ गलत काम करना चाहता था और उसके घर में घुसकर जबरन उसे बिस्तर पर लिटा दिया था. महिला ने बताया कि इस दौरान उसने मौका पाकर उसका गुप्तांग काट दिया और अपने पति को इसकी सूचना दी. पुलिस ने उसके घर से चाकू और चादर जब्त कर लिया है.
आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी महिला सीमा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)