Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले के रामचंद्र मिशन थाना इलाके में लघुशंका करने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार (17 दिसंबर) को बताया कि मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.


शाहजहांपुर शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बीएस वीर कुमार ने रविवार को दर्ज प्राथमिकी के हवाले से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना रामचंद्र मिशन के रुद्रपुर गांव में रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने घर के पास शुक्रवार (15 दिसंबर) को नाली पर लघुशंका कर रही थी तभी सामने वाले घर में रह रही एक महिला ने नाली पर लघुशंका करने को लेकर गाली गलौज की. दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ.


लाठी-डंडों से किया हमला


उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने और उसके पति ने नाली पर लघुशंका कर रही महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे बेहोशी की अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. 


पुलिस कर रही मामले की जांच


बीएस वीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर शनिवार रात को गांव के ही आरोपी गुरुदेव, राजीव तथा गुरुदेव की पत्नी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर स्‍वेच्‍छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी देना), 452 (घर में घुसकर हमला करना) और 308 (गैर इरादतन हत्‍या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Bareilly News: प्रदर्शनकारियों में शामिल एक साल की बच्ची ने तोड़ा दम, सर्दी लगने से हो गया था निमोनिया