कौशांबीः यूपी के कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कौशांबी के सैनी कोतवाली इलाके के कनवार रेलवे स्टेशन के पास एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी. इस हादसे को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सैनी पुलिस ने पहले तो गांव के आसपास के लोगों को बुलाकर शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. काफी कोशिशों के बाद भी शवों की शिनाख्त नहीं होने के बाद पुलिस ने महिला और उसके दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.


दोपहर को ट्रैक के किनारे बैठी थी महिला


दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के कनवार रेलवे स्टेशन के पास दोपहर को चरवाहे अपने मवेशियों को लेकर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रैक किनारे बैठी थी. थोड़ी ही देर में वहां से एक तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजरी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगा दी.


मालगाड़ी की टक्कर से तीनों लोगों के चिथड़े उड़ गए. घटना की जानकारी सैनी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को तीनों शवों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया. ग्रामीणों की काफी भीड़ जुड़ गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति उनकी शिनाख्त नहीं कर सका.


कौशांबी के एसपी अभिनंदन ने बताया कि एक महिला व उसके दो बच्चों का शव रेलवे लाइन पर मिला है. उनकी ट्रेन से कटकर मौत हुई है. महिला कहां की है, इसके बारे में हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इसका खुलासा कर देंगे.