शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दुराचार की शिकायत दर्ज कराने थाने गई एक महिला से एक दारोगा ने कथित रूप से रेप किया. अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि जलालाबाद क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया है, ''गत 30 नवंबर को वह मदनपुर जा रही थी. रास्ते में उसका ई-रिक्शा खराब हो गया, जिसके बाद वह पैदल जाने लगी. तभी कार से आए पांच लोगों ने उसे पकड़ लिया और खेत में ले जाकर उससे कथित तौर पर गैंगरेप किया.''
ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि महिला का दावा है कि जब वह अपने साथ हुई वारदात की शिकायत के लिए जलालाबाद थाने गई तो वहां मौजूद दारोगा विनोद कुमार ने उसे अपने कमरे में ले जाकर उससे कथित तौर पर बलात्कार किया. सिंह ने बताया कि महिला ने बरेली क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र से शिकायत की थी. उनके आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वह खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं और आरोप सही हुए तो मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दिनदहाड़े छात्रा को अगवा कर चलते टैम्पो में किया रेप
बता दें कि एटा जिले में भी बागवाला क्षेत्र में कॉलेज जा रही बीएससी की एक छात्रा को अगवा कर दिनदहाड़े चलते टैम्पो में रेप किये जाने की वारदात सामने आयी है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर बागवाला थाने में आईपीसी की धारा 376, 364, 34 के तहत मुकदमा लिखकर पुलिस ने रेप के आरोपी युवक और टैम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
शोर मचाने पर आरोपियों के भीड़ ने दबोचा
एटा जनपद के थाना क्षेत्र बागवाला के तहत कॉलेज जा रही बीएससी की एक छात्रा के साथ बीच रास्ते से उसे किडनेप पर चलते टैम्पो में बलात्कार किया गया है. मामला बुधवार का है. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी कॉलेज जा रही थी, तभी रास्ते में टैम्पो को रोककर उनकी बेटी के साथ रेप की घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया. इस बीच शोर मचाने पर भीड़ ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-
उत्तराखंड में क्रिसमस, न्यू ईयर की पार्टियों पर रोक, होटलों में ठहरने और घूमने की रहेगी आजादी
मुजफ्फरनगर दंगा: सुरेश राणा, संगीत सोम के खिलाफ सरकार ने वापस लिया केस, कोर्ट में याचिका दायर