Ballia: यूपी के बलिया में घरवालों की मर्जी के खिलाफ युवती का कोर्ट में शादी करना महंगा पड़ गया. देर रात गांव के ही कुछ पड़ोसी उसके ससुराल पहुंचे और उसके ससुरालवालों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्होंने घर के बाहर सो रही एक युवती का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं छत पर सो रही मृतक युवती की मां का एक हाथ काटा डाला. यही नहीं उन्होंने युवती के पिता की बांह पर और सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. यह घटना देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में घटी.


घटना के बाद बहेरी गांव बना छावनी
देर रात हुई हत्या की घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी. वहीं, कोर्ट मैरिज करने वाले शख्स ने कहा कि 6 जुलाई को मैंने कोर्ट मैरिज की थी. मेरी बीवी ने जब अपने पिता को यह बताया तो वो लोग उसे मारने-पीटने लगे. इसके बाद वो मेरे घर चली आई. उसने कहा कि आज मेरे पिता छत पर सोए थे और मेरी बहन बाहर सोई थी. पहले उन्होंने मेरी बहन की गर्दन काटी और उसके बाद मेरे पिता पर हमला किया. जब पिता ने हमें आवाज दी तो हम लोग वहां पहुंचे. हमें 6-7 लोग वहां से भागते दिखाई दिए. महिला के पति ने कहा कि उन लोगों ने मेरी मां का भी हाथ काटा है. उसने कहा कि मेरे ससुराल वालों ने दो दिन पहले मेरी बहन को भी धमकी दी थी और आज तलवार से उसका गला काट डाला.


पड़ोसी ने कबूली हत्या की बात
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में एक व्यक्ति दिलशाद अली रात्रि में तीन बजे कोतवाली आकर स्वीकार किया कि उसने धारदार हथियार से पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर दी और दो लोगों को घायल कर दिया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि दिलशाद मानसिक रूप से विक्षिप्त है. नय्यर ने कहा कि परिवार से तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तथ्यों की जांच की जा रही है. तहरीर में नामजद अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है और दिलशाद अली की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:


UP News: कानपुर से ATS ने हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को किया गिरफ्तार, जैश के संपर्क में था संदिग्ध आतंकी


Banda Boat Accident: राखी बांधने फतेहपुर जा रही थी महिला, बांदा नाव हादसे में लापता, बच्चों का हुआ रो- रो कर बुरा हाल