UP News: बबीता चौहान ने यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए उन्हें इस पद के योग्य समझने के लिए सीएम योगी समेत सभी वरिष्ठों को धन्यवाद दिया. बबिता चौहान ने कहा कि वो और उनकी पूरी अपनी टीम  मिलकर महिला सशक्तिकरण पर काम करेंगी कि कैसे महिलाओं को नए और अच्छे अवसर प्रदान किया जाए.


महिला आरक्षण पर बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि महिला आरक्षण बिल पीएम ले आए है. यह ठीक है कि वह 2029 तक होगा.  पर हो रहा है यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी है. 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिल रहा है इसके लिए पीएम को धन्यवाद. मैं तो ऐसा जानती हूं कि बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां महिलाएं पुरुषों से बहुत अच्छा काम कर रही हैं और इस आरक्षण से महिलाओं को काफी लाभ होने जा रहा है.


सामूहिक पदभार ग्रहण कार्यक्रम नही था
अपर्णा यादव की नाराजगी को लेकर कहा की मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है. अपर्णा यादव की गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा कि आज कोई सामूहिक पदभार ग्रहण कार्यक्रम नही था. ऐसा कोई प्लान नहीं था कि सबको एक साथ आना था पर. सब अपने-अपने हिसाब से अपने इष्ट को मानते हैं अपने-अपने मुहूर्त मानते हैं और उस लिहाज से सब पदभार ग्रहण करेंगे. मैने आज लिया है बाकी भी लोग अपने हिसाब से शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी जिस पद पर आता है वह उसे पद पर अपना बेस्ट देना चाहता है इसलिए अपने हिसाब से वह मुहूर्त निकलवाता है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अपर्णा यादव की कहीं कोई नाराजगी की बात है.


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में बगैर मान्यता के चल रहे 5 स्कूलों पर एक्शन, प्रबंधकों से 1 हफ्ते में जवाब तलब