खटाखट पैसे मिलने वाली गारंटी पर कांग्रेस दफ्तर के बाहर महिलाओं का तांता, मांगे फॉर्म
UP Lok Sabha Election Result 2024: लखनऊ में कई महिलाएं कांग्रेस कार्यालय के बाहर कतार में लग गईं और 'गारंटी कार्ड' की मांग करने लगीं, जिसका पार्टी ने प्रचार के दौरान वादा किया था.
UP Lok Sabha Election Results 2024: देश में लोकसभा का चुनाव खत्म हो चुका है. लोकसभा के चुनाव में सब ने अलग-अलग वादे किए थे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी का एक वादा काफी चर्चा में था, जिसमें महिलाओं को 1,00,000 सालाना देने की बात कही गई थी. कांग्रेस पार्टी की तरफ से पांच न्याय गारंटी का मेनिफेस्टो जारी किया गया था.
जिसमें एक गारंटी महिलाओं को ₹100000 देने की थी. इसके लिए कांग्रेस ने चुनाव के समय महिलाओं के बीच अपने फार्म बांटे भी थे और उनसे वह फार्म भरवाए भी थे पर जब मंगलवार 4 तारीख को नतीजे आ गए उसके बाद आज 5 तारीख को कई महिलाएं कांग्रेस पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर अपने ₹100000 लेने पहुंच गई.
क्यों कांग्रेस दफ्तर पहुंची महिलाएं?
कुछ महिलाएं ऐसी थी जो अपना फार्म जमा करने आईं थी. तो कुछ महिलाएं ऐसी थी जो नया फार्म लेने आई थी. नए फार्म लेने वाली महिलाओं को जितने फॉर्म कार्यालय में मौजूद थे उतने कार्यालय के कर्मचारियों ने तो बांट दिए, लेकिन उसके बाद फार्म खत्म हो जाने के बाद भी महिलाओं के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा.
कांग्रेस पार्टी के लोगों के सामने खड़ी हुई मुश्किल
इसको लेकर कांग्रेस दफ्तर के बाहर कई महिलाओं की भीड़ जमा हो गई और महिलाओं ने कहा कि वो राहुल गांधी ने जो वादा किया है. वह इस वादे के अनुरूप अपने साढे आठ हजार महीना और 1 लाख सालाना वाली स्कीम का फॉर्म भरने आई हैं, जिससे समय से उनका उनका पैसा मिल जाए. शुरुआत में कुछ महिलाओं को तो यह समझाया गया कि अभी कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनी है, लेकिन लगातार महिलाओं की बढ़ती संख्या से कांग्रेस पार्टी के लोगों के सामने भी उनको समझाने की एक मुश्किल खड़ी हुई.
सीपी राय ने क्या कहा?
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सीपी राय ने एबीपी लाइव से कहा कि हमको इन महिलाओं को देखकर बेहद खुशी हुई जिनका राहुल गांधी पर भरोसा है. हम भी इन महिलाओं से वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनने के बाद हम अपनी सभी न्याय गारंटीयों को पूरा करेंगे और महिलाओं को उनके हक का पैसा देंगे.
सीपी राय ने कहा कि अभी सरकार बनाने की कवायद राष्ट्रीय नेतृत्व के स्तर पर जारी है और जैसे ही सत्ता हमारे पक्ष में आयेगी उसके बाद हम एक तय समय सीमा में अपने सभी वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को किसी ने आज बहला फुसला कर कांग्रेस दफ्तर भेज दिया कि वहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आ गई है. हम सभी से कहना चाहते हैं कि सरकार बन जाने के बाद हम अपने किए हुए सभी वादे पूरे करेंगे.
ये भी पढ़ें: उन्नाव में कानपुर के युवक की हत्या कर कुएं में फेंका शव, गर्दन पर मिले चाकू के निशान