यूपी के इस Express Way पर बढ़ गया टोल टैक्स, जानें- कार, ट्रक और बसों को अब करनी होगी कितनी पेमेंट?
Yamuna Express Way Toll Tax: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर से होकर आगरा तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं.
Yamuna Express Way Toll Tax New Rates: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर (Noida) से होकर आगरा (Agra Express Way)तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं. यमुना प्राधिकरण ने टोल बढ़ाने की मंजूरी बोर्ड मीटिंग में दी है. मंजूरी मिलने के बाद टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं. इस बैठक में 4% टोल बढ़ाने पर मोहर लगी है. इससे पहले साल 2022 की मार्च में टोल दरों में 12 फीसदी का इजाफा किया गया था.
यमुना प्राधिकरण ने टोल बढ़ाने की मंजूरी बोर्ड मीटिंग में दी है. मंजूरी मिलने के बाद टोल की दरे बढ़ा दी गईं हैं. इस बैठक में 4% टोल बढ़ाने पर मोहर लगी है. इससे पहले साल 2022 की मार्च में टोल दरों में 12 फीसदी का इजाफा किया गया था.
अब ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का टोल टैक्स 270 रुपये की जगह 295 रुपये लगेंगे. वहीं बसों का टोल 895 रुपये की जगह 935 रुपये लगेंगे. ओवर साइज वाहनों का टोल 1760 रुपये की जगह 1835 रुपये लगेगा. यह बढ़ीं हुईं दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी. अगर ताज एक्सप्रेस-वे के अब लिए जा रहे टोल टैक्स की बात करें तो नोएडा से जेवर तक फोर व्हीलर को 125 रुपये, नोएडा से मथुरा तक के 285 रुपये और नोएडा से आगरा तक के 430 रुपये देने पड़ रहे हैं.
UP By Election में उतरेगी चिराग पासवान की पार्टी? LJP (R) चीफ ने खुद दे दिया जवाब