यूपी के इस एक्सप्रेस वे पर अब नहीं चला पाएंगे 75 kmph से ज्यादा स्पीड में गाड़ी, आया नया नियम
Yamuna Expressway Speed Limit: यमुना एक्सप्रेस वे पर अब वाहन तेजी से फर्राटा नहीं भर सकेंगे, प्राधिकरण की ओर से वाहनों की स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है. इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.
Yamuna Expressway Speed Limit: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे से अगर आप कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर जानना आपने के लिए बेहद जरुरी है. यमुना प्राधिकरण ने आने वाले दिनों में इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरकर चलने वाले वाहनों की स्पीड लिमिट को कम कर दिया है. जिसे तहत 15 दिसंबर से वाहन अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही दौड़ ही सकेंगे.
यमुना प्राधिकरण की ओर से सर्दियों के मौसम और कोहरे की वजह हो हादसों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से ये फैसला लिया गया है. इस संबंध में एक्सप्रेस वे की संचालक कंपनी जेपी इंफ्राटेक को चिट्ठी भेजकर जानकारी दे दी गई है. आदेश के तहत 15 दिसंबर से अगले साल 15 फरवरी 2025 तक यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही दौड़ सकेंगे.
यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड पर लगाम
यमुना एक्सप्रेस वे ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के बीच 165 किमी लंबा है. इस रास्ते पर आमतौर से वाहनों के लिए अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड निर्धारित हैं लेकिन सर्दियों में जल्दी अंधेरा होने और कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाती है ऐसे में वाहन चालक के लिए दूर तक देखना मुश्किल हो जाता है जिससे अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. जिसे देखते हुए ये निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही कंपनी को प्रवेश और निकासी द्वार पर फॉग लाइट लगाने के भी आदेश दिए गए हैं.
यमुना प्राधिकरण की ओर से अगले दो महीनों तक वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 75 किमी प्रति घंटा ही रहेगी. इसके साथ ही गाड़ी चालकों को जागरुक करने के लिए बोर्ड लगाने, फ़ॉग लाइट लगाने और चालकों को जागरुक करने के लिए विभिन्न उपाय अपनाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
गड्ढे में फंसी बस देख गाड़ी से उतरे BJP विधायक, धक्का देकर बाहर निकलवाया