UP Development Authorities Expand Scope: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकास प्राधिकरणों के दायरे को बढ़ाने जा रही है और पहले चरण में वह लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अन्य विकास प्राधिकरणों के सीमा विस्तार की तैयारी कर रही है. यूपी सरकार विकास प्राधिकरणों के दायरे के विस्तार से शहरों में कॉलोनियों के अनियोजित विकास को रोकेगी. इसलिए बेहतर शहरी सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए यूपी सरकार चरणबद्ध तरीके से विकास प्राधिकरणों के दायरे का विस्तार करने के लिए कमर कस रही है.


यूपी की योगी सरकार पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज समेत 6 से अधिक विकास प्राधिकरणों की सीमाओं का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. इतना ही नहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस संबंध में कार्ययोजना तैयार की जा रही है. बता दें कि पिछले काफी समय से शहरों में अनियोजित कॉलोनियों में नागरिक सुविधाओं की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. क्योंकि इस तरह की कॉलोनियों में कई तरह की सुविधाओं का पूर्ण अभाव है और सड़कों की हालत भी काफी खराब है. 


UP Politics: सपा से गठबंधन टूटने के बाद किस पार्टी का दामन थामेंगे ओपी राजभर? दिए ये संकेत


सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक


सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरी विकास एवं आवास विभाग के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि शहरों के अनियोजित विकास की समस्या का स्थाई समाधान करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विकास प्राधिकरणों, नगरीय निकायों, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं भी किसी भी परिस्थिति में अवैध बस्तियां/आवासीय कॉलोनियां न बन जाएं. सीएम ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए शहरीकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए विभिन्न नगर पालिकाओं, नगर निगमों और नगर पंचायतों की सीमाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए. लखनऊ प्राधिकरण की सीमा बाराबंकी, उन्नाव और सीतापुर जिलों की सीमा से लगे लखनऊ के क्षेत्रों तक बढ़ाने की तैयारी है.


UP News: आजम खान ने सरकार से की Z कैटेगरी सुरक्षा की मांग, बोले- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा