IAS Officers Joining: उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया के बीच प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत 2022 के बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को विभिन्न जिलों में पहली तैनाती दी गई है. इसे लेकर प्रदेश सरकार की ओर से 18 अगस्त को नोटिस जारी कर दिया था. जिसमें नए अधिकारियों के नाम और उनकी उनकी नियुक्ति के जिले की जानकारी की गई है. इन सभी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात किया गया है. 


जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. उसमें पहला ना आईएएस श्रुति शर्मा का है जो देवरिया जिले की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाई गई हैं. उनके साथ गामिनी सिंगला सुल्तानपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद की ज़िम्मेदारी दी गई है. सोनभद्र में उत्कर्ष द्विवेदी को ज्वाइंट मडिस्ट्रेट बनाया गया है. अभिनव जे. जैन की तैनाती मथुरा में की गई है. 


लिस्ट में इन नए अधिकारियों के नाम भी शामिल
इनके अलावा दीक्षा जोशी को हरदोई जनपद का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है. सुनील कुमार धनवंता को आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है. उत्सव आनंद को शाहजहांपुर, पूजा साहू को चित्रकूट, रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड को गाजीपुर, प्रफुल्ल कुमार शर्मा को रायबरेली, नेहा बयाडवाल को जालौन, राममोहन मीना को मुरादाबाद, आलोक प्रसाद को बहराइच और कुमार सौरभ को जौनपुर जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात किया गया है. 


इस आदेश में किसी पुराने अधिकारी को लेकर कोई कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और न ही किसी अधिकारी के तबादला किया गया है. इस लिस्ट में शामिल सभी अधिकारी नए अफसर हैं. योगी सरकार ने ट्रेनिंग ले रहे 14 नए अफसरों को किसी जनपद की जिम्मेदारी दी गई है. माना जा रहा है कि प्रशासनिक सेवा में इन नए अधिकारियों के आने से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी और युवा अधिकारियों की नई सोच का असर भी दिखाई देगा.   


Mathura: जन्माष्टमी को लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, इन्हें न लाएं साथ