नोएडा एयरपोर्ट के पास हाईटेक सिटी बना रही योगी सरकार, हजारों लोगों ने किया आवेदन, जानें डिटेल
U HiTech Township: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जेवर इंटरनेशनल एयपोर्ट के पास हाईटेक टाउनशिप की योजना लॉन्च की है. जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
UP Hi Tech City: अगर आप नोएडा के पास एक खूबसूरत घर का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार नोएडा के करीब जेवर एयरपोर्ट के पास बेहद हाई टेक सिटी बसाने की तैयारी की परियोजना लॉन्च की है. शहर एयरपोर्ट से 15 मिनट की दूरी पर, इंटरनेशनल फिल्म सिटी से एक किमी दूर, यमुना एक्सप्रेस वे और मोटो जीपी ट्रैक से पाँच सौ मीटर की दूरी पर बनाई जाएगी. यीडा की ये योजना प्रदेश में विकास की एक नई मिसाल बनेगी.
इस योजना के तहत इंटर नेशनल फिल्म सिटी से एक किमी की दूरी पर सेक्टर 24ए में 451 आवासीय भूखंड मुहैया कराए जाएंगे. जिसमें 120 से 260 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं, जिनमें 100 प्लॉट 120 स्क्वेयर मीटर, 169 आवासीय भूखंड 162 स्क्वेयर मीटर के 172 प्लॉट 200 स्क्वेयर मीटर के, 6 प्लॉट 250 स्क्वेयर मीटर के और 4 प्लॉट 260 स्क्वेयर मीटर के होंगे. जो अलग-अलग वर्गों की जरूरतों के हिसाब से होंगे.
योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह
योगी सरकार की इस योजना को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस योजना के तहत अब तक 62,865 लोगों ने ब्रोशर खरीदा, जिस पर उन्होंने 3.77 करोड़ रुपये खर्च किए. इनमें से 34,180 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है, जिसमें क़रीब 1,489 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख नवंबर तक हैं. इसके लिए 27 दिसंबर तो लॉटरी निकाली जाएगी. इस सिटी में तमाम हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होगी. इस सिटी में 17.5 फीसद प्लॉट किसानों के लिए भी रिजर्व किए गए हैं.
यीडा की ओर से प्लॉट्स का रेट 25,900 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट रखा गया है. इसके लिए अलग-अलग प्लॉट्स के लिए रजिस्टेशन की अलग-अलग फीस रखी गई है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये परियोजना प्रदेश के विकास में एक नया पन्ना जोड़ेगी. जो यूपी की नई पहचान बनेगी. इस शहर में तमाम आधुनिक सुविधाओं और मानकों को ध्यान रखा जाएगा.
संभल जाने से रोका गया सपा डेलीगेशन तो भड़के अखिलेश यादव, बोले- 'पहले ही रोक लगा देते तो...'