UP Latest News: योगी सरकार ने अब मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है. मदरसे में पढ़ाई शुरू होने से पहले अब बच्चे राष्ट्रगान गायेंगे. इस संबंध में शासन से आदेश भी जारी कर दिया गया है. अब मदरसों में भी राष्ट्रगान होगा. योगी सरकार ने कल इस पर अंतिम मुहर भी लगा दी. अब उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड से संबंधित सभी मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है. कल शासन से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.


मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य होने के बाद अब इस पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं हैं. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रगान से देश भक्ति की भावना जागती है.


जानें क्या कहते हैं मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष?


इसके साथ ही मुस्लिम स्कॉलर सूफियान निजामी का कहना है कि मदरसों में राष्ट्रीय गान का सभी मदरसे के लोग स्वागत करते हैं लेकिन जिस तरह से मदरसों को लेकर राजनीति हो रही है वो नहीं होनी चाहिए. इस पूरे मामले में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद, जावेद का कहना है, मदरसों का नया सत्र शुरू हो गया है.


मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद, जावेद ने कहा कि अब नया प्रबंध किया गया है. बच्चे दुआओं के साथ राष्ट्र गान पढ़ेंगे ताकि दीन के साथ साथ दुनियाबी तालीम भी हासिल करें इसके साथ ही अध्यक्ष मदरसा बोर्ड ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है मुस्लिम बच्चों के एक हाथ में कुरान हो दूसरे हाथ में लैपटॉप हो. 


इसे भी पढ़ें-


Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?


CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश